Blog - Computer Slow

Computer Slow

Computer Slow

Office Automation

Computer slow होने का कारण: 

1. एक computer पर दो antivirus  का होना।

2. C Drive का कम  खाली  होना।

3. Desktop  पर unnecessary file रखना।

4.  Heavy background का use करना।

5. Antivirus  हर एक computer  पर   Install होना चाहिए ताकि virus के कारण Computer slow न हो।

 

Computer fast चलाने के लिए :

 

1.Ms config use करना।

Window + R <  MS config < Startup <  Disable all < Ok

यदि   Restart मांगे तो Computer को Restart करना।

 

 

2.Clean Temp File 

समय समय पर Recycle Bin Files खाली करते रहे जिससे Disk Space Free होता रहेगा जो आपके Computer Speed Increase करने मे मदत भी करेगा.   

Temp File को Remove करते रहिये क्योकि यह Computer Temprory Files आपके किसी काम की नही होती जो कंप्यूटर स्पेस को रोके रखता है और आपकी Computer Speed को Slow करता है.

 

यह फाइल्स हटाने के लिए Windos + R मे %Temp% लिखकर कीबोर्ड के Enter को दबाये. अगली विंडो मे सभी फाइल्स को All Select करके Remove कर दे.  

 

3.Disk Clean up File

- सबसे पहले Start पर क्लिक करे.

- उसके बाद All program पर क्लिक करे.

- Accessories पर क्लिक करे.

- System Tools पर क्लिक करे.

- अब Disk Cleanup पर क्लिक करे.

- उसके बाद एक option menu  खुलेगा.

- उसमे से C ड्राइव सेलेक्ट करे.

- अब ok पर क्लिक करे.

- फिर से एक और नया मेनू खुलेगा,

- उसमे सभी सेलेक्ट कर ok पर क्लिक करे.

- last  मे delete files पर क्लिक करे.

 

 

4. कम्प्युटर की Disk Defragment 

सबसे पहले आप My computer को ओपन करे !

उसके बाद किसी एक PC Drive पर Right Click करके उसमे सबसे निचे properties पर क्लिक करे.

अब एक नया मेनू खुलेगा.

अब tools पर क्लिक करे !

उसके बाद Defragment Now पर क्लिक करे.

 

थोड़े समय के बाद वह Disk Defragment हो जाएगी.

 

5.Computer Speed के लिए सभी Temp file और prefetch को डिलीट करे.

उसके लिए window + R Press करे !

अब Text  लिखे  %temp% और Ok पर क्लिक करे !

जो फाइल खुलेगी उसे Ctrl + A के साथ सब सेलेक्ट करे , और Shift + delete के साथ पूरा डिलीट कर दे !

उसके लिए Window + R Press करे 

आगे टेक्स्ट लिखे  Prefetch और ओके पर क्लिक करे 

 अंत मे जो फाइल खुलेगी उसे Ctrl + A के साथ सब सेलेक्ट करे 

और Shift +Delete के साथ पूरा डिलीट कर दे 


79 8 months ago