Module 1
What is Facebook Marketing?
Facebook Marketing एक ऐसी डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है जिसमें हम Facebook platform का उपयोग करके अपने business, brand या services को लोगों तक पहुँचाते हैं।
यह हमें brand awareness बढ़ाने, leads generate करने, और sales improve करने में मदद करता है।
Facebook आज दुनिया का सबसे बड़ा social media platform है — जहाँ हर उम्र के लोग active रहते हैं।
इसलिए यह एक perfect place है अपने target audience तक पहुँचने के लिए।
Importance of Facebook in Digital Marketing
Facebook का डिजिटल मार्केटिंग में बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि:
1. Massive Audience Reach:
Facebook पर हर महीने 3+ billion लोग active रहते हैं।
इसका मतलब है कि आप अपनी पोस्ट, वीडियो, या ads लाखों लोगों तक पहुँचा सकते हैं।
2. Targeted Advertising:
Facebook आपको अपने ad audience को age, location, gender, interests, behavior के अनुसार filter करने की सुविधा देता है।
इससे आपका marketing खर्च सही जगह होता है।
3. Brand Awareness & Engagement:
Facebook के ज़रिए आप post, story, reel, live video से अपने audience से जुड़ सकते हैं और brand trust बना सकते हैं।
4. Affordable Marketing:
Traditional marketing (newspaper, TV) की तुलना में Facebook ads बहुत सस्ती होती हैं।
आप ₹100 से भी ad campaign शुरू कर सकते हैं।
5. Business Tools Integration:
Facebook के साथ आप Instagram, WhatsApp, और Messenger को integrate करके एक ही जगह से सब manage कर सकते हैं।
Types of Marketing on Facebook
Facebook Marketing दो तरह से की जाती है —
1. Organic Marketing
इसमें आप free methods का उपयोग करते हैं जैसे:
Organic marketing का मकसद होता है long-term audience build करना और trust बनाना।
2. Paid Marketing
इसमें आप Facebook के Ads Manager का उपयोग करके ads चलाते हैं।
आप अपने product या service को promote करने के लिए बजट तय करते हैं और Facebook उसे target audience तक पहुँचाता है।
Paid marketing का मकसद होता है fast reach और quick result पाना।
Facebook Business Suite Overview
Meta Business Suite (पहले Facebook Business Suite) एक powerful tool है जिससे आप अपने Facebook और Instagram दोनों accounts को एक जगह से manage कर सकते हैं।
इस tool से आप:
Business Suite के फायदे:
Friend list Details
Facebook पर Friends List में Custom List एक ऐसी सुविधा है जो आपको अपनी फ्रेंड्स लिस्ट को कस्टमाइज (अपने हिसाब से समूहों में बांटने ) का विकल्प देती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से यह नियंत्रित करने के लिए किया जाता है की आप अपनी पोस्ट, फोटो, या अपडेट किस से शेयर करना चाहते हैं।
1) Friend Requests – ये वे Friends होते हैं जो हमे Friend Request भेजते है। जिन्हे हम चाहे तो Cancel भी कर सकते है।
2) Suggestions – ये वे Friends हैं जिन्हें हम Request भेजते है Friends बनाने के लिए।
3) All friends – हमारे द्वारा बनाए गए All Friends दिखाई देते है इसमे हमे Total No. of Friends Count भी देख सकते है।
4) Birthdays – यहां आज के दिन के Birthdays दिखाई देते है|
5) Custom list –
i. Unnamed list – यह एक Default list होती है जो किसी विशेष समूह या गतिविधि के आधार पर बनाया जाता है। इसे हम खुद नाम नहीं दे सकते है इसलिए इसे Unnamed list कहते है।
जैसे - किसी शहर के लोगो को Tag करना।
- Collage Students to Tag करना आदि।
ii. Restricted list - इसका उपयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जिन्हें हमने Friends list में रखा तो है पर हम हमारी Post को इन लोगों को नहीं दिखाना चाहते है।
Eg.- कोई Boss,क्लाइंट या ऐसे कोई व्यक्ति जिन्हें हम हमारी व्यक्तिगत Post नहीं दिखाना चाहते है।
(iii) Acquaintances – ये वे Friends होते है जिन्हें हम जानते तो है पर ज्यादा धनिष्टता नहीं है।
(iv) Close friends – ये Friend list एक Special list होती है जिसमे हम हमारे करीबी दोस्तो को add कर सकते है। जिन्हें हम इस list में add करते है तो -
- उनकी Post हमे सबसे पहले दिखती है।
- उनके द्वारा डाले गए Post से Notification मिल जाता है।
- Private Sharing- किसी भी तरह की Post close Friends के साथ ही Share कर सकते है।
Close Friends का Feature उन लोगो के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जो अपनी नीजी Post सिर्फ चुने हुए दोस्तो के साथ साझा करना चाहते है।
Thanks to Google
Thnaks to ChatGPT