Blog - Mastering Mobile to Gmail Contact Import

Mastering Mobile to Gmail Contact Import

Mastering Mobile to Gmail Contact Import

Internet

 

Import contact from mobile device to gmail

Introduction

आजकल इंटरनेट युग में, जब हम संपर्क फ़ोन की बात करते हैं, तो Gmail हमारी पहली पसंद होती है। यहां आपको स्टेप-बाय-स्टेप गाइड मिलेगा कि कैसे आप अपने मोबाइल डिवाइस से संपर्कों को Gmail में आसानी से Import कर सकते हैं।

Step 1

सबसे पहले अपने मोबाइल में कांटेक्ट में जाए।

 

Step 2

Contacts में साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें।

 

Step 3

फिर आपको Import/export contacts ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

 

Step 4

Import from Storage  पर क्लिक करें

 

 

 

 Step 5

सबसे पहले आपको सिम सेलेक्ट  करनी है।

जिसमें से आपको Contact Export  करना है।

जैसे कि हमने Sim 1  Select किया फिर अपने Gmail Account  को Select  करना है।

आपके मोबाइल में जितने भी जीमेल अकाउंट है शो हो जाएंगे  फिर एक जीमेल अकाउंट पर क्लिक करें।

 

 

 

Step 6

फिर आपको सारे कांटेक्ट दिख जाएंगे , आप जितने भी Contact Export करना चाहते हैं उन्हें आप Select कर लीजिए , सेलेक्ट करके नीचे की ओर इंपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आपके Gmail Account  में Contact Import हो जाएंगे।

 

 

 

 

Step 7

जीमेल पर जाकर आप चेक कर सकते हैं

Gmail Open  : अपने गूगल अकाउंट से Gmail Open करें।

Google Contacts : Contact google.com को सर्च करेंगे ।

फिर आपको अपनी जीमेल अकाउंट के पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है आपको सारे Contact Show हो जाएंगे।

 

 

 

समापन: इस स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के माध्यम से, आप अपने मोबाइल संपर्कों को Gmail में आसानी से इम्पोर्ट कर सकेंगे। इसके अलावा, आपके पास अधिक सूचना और विचारों के लिए आप Anil Computers, उदयपुर के सर्वश्रेष्ठ कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, से जुड़े रह सकते हैं।

 

 


118 8 months ago