Mechine Learning ML & Algorithm
Computer कैसे सीखता है १
1 पहले Computer को डेटा दिया जाता है।
2. Computer उसमे Pattern समझता है।
3. फिर वह खुद फैसला लेने लगता है।
Machine learning को रोजमरा की जिन्दगी में Use किया जा रहा है।
1. Mobile of Face lock करना।
2 Photo & Background and Blue करना।
3. youtube पर पंसद के विडियो दिखना।
4. Mail में Spam Mail को पहचानना।
5. Online Shoping में सुझाव आना।
ऐसे कई जगह में Mechine Learning का Use होता है।
Algorithm
Algorithm किसी काम को करने का Step-by-Step तरीका।
Eg- चाय बनाने का Algorithm.
1. गैस ON करो।
2. पानी डालो
3. चाय पत्ती और शक्कर डालो
4. दूध डालो
5. उबालो
6. चाय तैयार
ये सारे Step मिलकर Algorithm कहलाते है।
Computer & Algorithm क्यों जरूरी है?
Computer खुद से कुछ नहीं करता, उसे बताना पड़ता है।
1.पहले क्या करना है
2 फिर क्या करना है
3. आखिर में क्या करना है, यही निर्देश Algorithm होते है।
Machine Learning से संम्बन्ध
1. Algorithm तरीका बताता है
2. Machine learning Algorithm Computee को सीखने का तरीका बताता है।
Al यदि Train गलत हो जाता है तो ये Answer भी गलत ही देगा ।
Machine learning क्यों जरूरी है?
ये काफी Powerfull है ये ऐसे-ऐसे काम कर सकता है जो इंसान नहीं कर सकता है।
जैसे बड़े से बड़ा Transition ये आसानी से कर लेता है उसमें कोई fraud हो रहा हो तो ये आसानी से पकड़ लेता है।
Ø ये बिना थके काफी लम्बे समय तक काम कर सकता है।